कंधे के दर्द के कारण इलाज एवं लक्षण
कंधे के दर्द के कारण इलाज एवं लक्षण
कंधे का दर्द
आमतौर पर पीठ के ऊपरी हिस्से और हमारी गर्दन के पास महसूस होता है। यह दर्द कई कारणो से हो सकता है स्थायी दर्द की
स्थिति में हमे आम उपायों से ही राहत मिल जाती है परन्तु लम्बे समय तक रहने वाला दर्द
गंभीर इलाज मांगता है। कंधे की हड्डी में सूजन, अकड़न, और बाहो को हिलाने डुलाने में
कठिनाई कंधे के दर्द के लक्षण हो सकते है।
कंधो के असहनीय दर्द के इलाज के लिए अर्थरोस्कोपी (shoulder arthroscopy treatment) का सुझाव दिया जाता है। इस प्रक्रिया के दौरान केवल 2 से 3 छोटे-छोटे सुराख किये जाते है। जिस कारण तेज़ी से परिणाम मिलते है और इलाज के दौरान गंभीर जटिलताएं भी नहीं आती है।
For shoulder arthroscopy treatment in Delhi consult with us
For consultation with Dr Lalit Bafna visit us
Comments
Post a Comment